आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
23 अक्तूबर। कोल बांध एनटीपीसी ने बरमाना पंचायत को शुक्रवार को फलदार पौधे वितरित किए । पंचायत उपप्रधान अवदेश भारद्वाज ने बताया कि तकरीबन 6 महीने पहले बरमाना पंचायत की तरफ से उन्होंने एनटीपीसी महाप्रबंधक को यहां पौधे वितरित करने का ज्ञापन दिया था क्योंकि आज के दौर में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से और एसीसी कारखाने से उड़ रही ,
धूल से इस क्षेत्र का पर्यावरण बुरी तरह से दूषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि पौधे वितरित करने का फर्ज एसीसी बरमाना ने कभी भी नहीं निभाया जबकि ग्राम पंचायत का वातावरण दूषित करने का फर्ज पूरी तरह से लगातार निभा रही है। इसलिए पंचायत को मजबूरन एनटीपीसी से मदद लेनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से एच आर प्रबंधक प्रवीण भारती पौधे सौंपते हुए जानकारी देते हुए बताया कि पौधो की किस तरह से लगाना है और उनकी देखभाल करनी है। पंचायत की तरफ से इस अवसर पर वार्ड मेंबर सुनीता ठाकुर नीमा देवी सरोज ठाकुर सुमन कुमारी उपस्थित थी।