आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र (ATC), शाहपुर जिला कांगडा में LED उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाहपुर क्षेत्र की 30 महिलाओं को शामिल किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक विवेक सिंह एवं पाण्डेय दिल्ली से आए। वे महिलाओं का LED उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान एलईडी जूमर, एलईडी (लैम्पस, एलईडी दीपक एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं के निर्माण बनाने के वारे में बताया गया। भविष्य के इन उत्पादन को बनाकर महिलाएं स्वयं की अजिविका अर्जन कर सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खण्डविकास अधिकारी कवंर सिंह ने किया।
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर सुनंदा पठानिया की मौजूदगी में एटीसी शाहपुर कॉर्डिनेटर साइंटिफिक ऑफिसर रवि शर्मा ने जानकारी दी की इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन अन्य उपमंडलों मे भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर सुनंदा पठानिया ने महिलाओं से आग्रह किया कि प्रशिक्षण को ध्यान पूर्वक जानकारी ले तथा भविष्य में इन उत्पादों को बना कर अपनी आजिविका वढाएँ।
इस कार्यक्रम में अमन चौधरी अधिशाषी अभियंता (विद्युत), चैन सिंह राणा प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर, रीना जसवाल एसएसए एटीसी एवं 30 महिलाओं ने भाग लिया।