आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
2 जुलाई। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शनिवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम सब डिपो घुमारवीं के कैश काउंटर का शुभारंभ किया। सब डिपो घुमारवीं में कैश काउंटर की सुविधा उपलब्ध होने पर घुमारवीं सब डिपो के परिचालकों को रूट से वापिस लौटने पर कैश जमा करवाने के लिए बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा। कैश काउंटर की सुविधा उपलब्ध होने पर परिचालकों की समय की बचत के साथ-साथ उन्हे नए टिकट भी इसी कैश काउंटर पर मिल जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सब डिपो घुमारवीं वर्ष 2019 में प्रारंभ हुआ था और अब इसमें कैश काउंटर की सुविधा उपलब्ध हुई है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है। परिवहन निगम दिन-रात प्रदेश की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। प्रदेश सरकार निगम की अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। एचआरटीसी के बेड़े में नई बसों को जोड़ा जा रहा है और चालकों परिचालकों सहित अन्य विभिन्न श्रेणियों के पदों को भी भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में नारी को नमन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम में विभिन्न श्रेणियों के 265 पद सृजित करने की सहमति प्रदान की है जिससे निगम के कार्य क्षमता में वृद्धि होगीं
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने निगम की राइड विद प्राईड टैक्सियों में महिला चालकों के 25 पद भरने का निर्णय भी लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को बस किराये में 50 प्रतिशत रियायत प्रदान की है तथा न्यूनतम किराया 7 रूपये से 5 रूपये करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर जोगिंदर सिंह चौधरी ने मुख्य अतिथि को शाल और टोपी पहना कर सम्मानित किया।