आवाज ए हिमाचल
06 जून। पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट तीन फीसदी मंडी जिला का रहा है, जबकि मौतें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में चार फीसदी हुई है। राज्य का पॉजिटिविटी रेट 28 जून से चार जुलाई तक 1.14 फीसदी रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 28 जून से चार जुलाई तक राज्य में 85 हजार 590 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए। सोलन जिला ही एक ऐसा जिला रहा, जिन्होंने सात दिन के भीतर 12 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई।
बाकी जिलों में यह आंकड़ा आठ हजार के करीब रहा। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो राज्य के पांच जिलों का पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा है। तीन जिले ऐसे हैं, जहां पर पॉजिटिविटी रेट दो से कम है, जबकि तीन जिलों में दो से ज्यादा और एक जिला का पॉजिटिविटी रेट तीन फीसदी से भी ज्यादा रहा है। इस एक सप्ताह के दौरान हिमाचल में 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सिरमौर, सोलन, लाहुल, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर में एक सप्ताह के दौरान कोई मौत नहीं हुई।