आवाज ए हिमाचल
23 जुलाई।हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की मासिक बैठक का आयोजन भूतनाथ मंदिर परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था की जिला प्रधान हेमलता पठानिया ने की। इस दौरान बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांग एक्ट 1995 को संशोधित कर के नया दिव्यांग एक्ट 2016 बनाया है, जिसमें दिव्यांगों के लिए बहुत से प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चीफ कमिश्नर व राज्य सरकार को राज्य आयुक्त की नियुक्तियां करनी चाहिए, लेकिन अभी तक यह नियुक्तियां नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एक्ट 2016 हिमाचल सरकार ने लागू तो कर दिया है लेकिन उस हिसाब से कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग संस्था सरकार से मांग करती हैं कि हिमाचल के सभी जिलों में विशिष्ट कोर्ट गठित किया जाए ताकि दिव्यांगों की समस्याओं को जल्दी से निपटाया जा सके।