आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 20 जून। ऊना जिला के सदर थाना के तहत त्यूड़ी में 2 कारों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला सहित एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं। मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी (60) पत्नी यशपाल शर्मा निवासी रैंसरी के रूप में जबकि मृतक बच्ची की पहचान आराध्या शर्मा (10) निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह त्यूड़ी में 2 कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर रैंसरी निवासी ऊषा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आराध्या शर्मा निवासी झलेड़ा व आरती निवासी झलेड़ा को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था। इनमें से आराध्या की मौत हो गई है।
इसके अलावा अन्य घायलों पंजाब के हाजीपुर निवासी मनीषा व उसकी 13 वर्षीय बेटी जानवी, बलराम कुमार, जीत सिंह व मनोज कुमार निवासी नंगल डैम, यशपाल शर्मा निवासी रैंसरी व 11 वर्षीय अभिषेक निवासी बदौली का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।