आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 2 मार्च। जिला ऊना के बाथू की अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में एसआईटी ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने यूपी के मेरठ से तीसरे आरोपी नदीम को पकड़ा और उसे ऊना लाया गया है। नदीम गुलफाम मोहम्मद का भाई बताया जा रहा है। गुलफाम मोहम्मद द्वारा ही इन महिलाओं को इस अवैध फैक्टरी में काम पर लगाया गया था।
इस अवैध उद्योग में अधिकतर यूपी से संबंधित महिला कामगार थीं, जो मौजूदा समय में जिला ऊना के संतोषगढ़ में किराए पर रहती थीं। एक ही परिवार की 2-2 महिलाएं इस उद्योग में काम कर रही थीं। इस हादसे के 2 आरोपी पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं। एक को कोर्ट द्वारा 2 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है तो दूसरे को 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।
पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन 3 मरीजों में से जोशी पुत्र चंद्रपाल निवासी बाथड़ी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पीजीआई के डाॅक्टरों द्वारा आईसीयू में रखा गया है। इस हादसे में 6 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी और 5 महिलाओं की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हुई थी।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।