आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। ऊना में रविवार को बसाल में हुए अग्निकांड में एक 4 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीखोपुकार मच गई और मातम छा गया। मृतक की पहचान प्रिंस निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में लगभग 4 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं और इस घटनाक्रम में लगभग 1 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय बसाल में रूद्रा इंटरनैशनल स्कूल के पास स्थित झुग्गियों में अचानक आग लग गई और धुआं निकलते देख शोर मच गया। लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। शोरगुल में बच्चों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि प्रिंस झुग्गी में ही रह गया है। जब तक उस झुग्गी की आग बुझाई गई तब तक प्रिंस की जलकर मौत हो चुकी थी।
फायर ऑफिसर नितिन कुमार ने बताया कि 4 झुग्गियों में आग लगी थी और आग पर काबू पाया गया है। अन्य झुग्गियों को आग से बचा लिया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया गया है।