आवाज़ ए हिमचाल
राजगढ़, 5 मार्च। राजगढ़ उपमंडल के उप तहसील पझौता में कल 6 मार्च को हाटी समुदाय द्वारा महाखुम्बली (महा पंचायत ) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उक्त जानकारी देते पझौता हाटी समिति के अध्यक्ष केदार सिंह ने बताया कि सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के 3 विधानसभा क्षेत्रों जिसमें रैणुका, शिलाई व पच्छाद शामिल है, की लगभग 144 पंचायतों व एक नगर पंचायत के लोग पिछले लगभग 5 दशकों ने उनकी जाति हाटी को जन जाती बनाने व उसके क्षेत्र को जन जातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, मगर अभी तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है, जबकि हर पंचायत से इस आशय का प्रस्ताव पारित करके देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है। इसी मांग को लेकर कल पझौता में एक महाखुम्मली का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ पर इन सभी 144 पंचायतों के हाटी समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे और अपनी मांग को पूरजौर तरीके से सरकार के समक्ष उठाने के लिए रणनीती तैयार करेंगे।