आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। शाहपुर का कभी पिछड़ा क्षेत्र माने जाने वाला धारकंडी क्षेत्र अब अपनी प्रतिभाओं के दम पर प्रदेश-देश में अपना नाम कमा रहा है। इसी कड़ी में दरिणी की हिमानी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 15 टीम में जगह बनाकर धारकंडी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज करवा दी है। हिमानी का चयन हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 15 टीम के लिए हुआ है।दरिणी कि बेटी की इस उपलब्धि से पूरा शाहपुर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है।
हिमानी दरिणी पंचायत कर उपप्रधान राजेंद्र शर्मा की सपुत्री है। इससे पहले एक अगस्त 2022 को हिमानी शर्मा का चयन एचपीसीए महिला आवासीय अकेडमी में प्रशिक्षण के लिए था। प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हिमानी का चयन अब एचपीसीए अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ हैं। बेटी की उपलब्धि की खबर सुनते ही धारकंडी में खुशी के लहर दौड़ गई हैं।
राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और बेटियां बेटों से कम नही होती उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बेटी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हिमानी क्रिकेट खेलने वाली धारकंडी की पहली बेटी हैं, जिसका अंडर-15 के लिए चयन किया गया हैं।