आवाज़ ए हिमाचल
29 मई । जम्मू के उधमपुर शहर के साथ लगते बट्टलबालियां औद्योगिक क्षेत्र में वीरवार रात को आग लगने से धनुका एग्रीटेक फैक्टरी जलकर राख हो गई। इसमें करोड़ों के नुकसान हुआ है। घटना वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। इस दौरान कीटनाशक बनाने वाली इस फैक्टरी में 30 कर्मचारी नाइट शिफ्ट पर थे। गार्ड ने आग लगते ही तुरंत सभी को अलर्ट कर बाहर निकाल दिया। आगे बुझाने के लिए कटड़ा और जम्मू से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर से पानी डालकर आग पर काबू पाया। वीरवार रात लगी आग शुक्रवार दोपहर पूरी तरह बुझाई जा सकी। आग में फैक्टरी में पड़े कैमिकल ड्रमों में धमाकों से आग ज्यादा भड़की। उपायुक्त इंदु कंवल चिब और एसएसपी सरगुन शुक्ला ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आौद्योगिक इलाके में स्थित धनुका एग्रीटेक में कीटनाशक बनाये जाते थे।