उद्योगों ने कोरोना काल में किया बेहतरीन काम, दवा नियंत्रक प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर लघु उद्यमियों ने जताई खुशी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

05 फरवरी।लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग ने राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में अगर निरंतर दवा उत्पादन होता रहा, तो इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी बधाई के पात्र है। बद्दी में संपन्न हुई लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग की बैठक में सभी लघु फार्मा उद्यमियों ने हिस्सा लिया।  बैठक में जहां कई अहम मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई, वहीं लघु उद्योग भारती ने राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण द्वारा कुछ नियमों के किए गए सरलीकरण और लघु उद्योगों को कोरोना काल में दिए गए सहयोग पर अधिकारियों का आभार जताया।

प्रदेश फार्मा संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि ड्रग विभाग द्वारा वर्तमान में नियमों में जो छूट दी है, उससे निश्चित रूप से लघु एवं नए  उद्योंगो को फायदा पहुंचेगा, जिसके लिए स्थास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल सेक्टर हिमाचल की रीढ़ है। इसे प्रदेश सरकार, सबंधित विभाग एवं उद्योग सामूहिक सहयोग से ओर मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने भविष्य में भी लघु उद्योगों के प्रति विभागों के आला अधिकारियों से सकारात्मक सहयोग की अपील की है।फार्मा विंग के मुख्य सलाहकार मनीष ठाकुर ने कहा कि लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जिसके माध्यम से हम लोग अपनी समस्याओं को सरकार एवं विभाग के समक्ष रखकर उनका निराकरण करने का हरसंभव प्रयास करवाते हैं, जो भी समस्या बैठक के माध्यम से सामने आई है। उनका एक खाका तैयार कर विभाग एवं सरकार को भेजा जाएगा।

बैठक के दौरान फार्मा उद्यमियों ने एक स्वर में कहा कि कोरोना काल में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कोरोना की चपेट में आने के बावजूद जिस तरह से विभागीय कार्य को प्रभावित नहीं होने दिया, वह काबिलेतारीफ है। बैठक में विशेष रुप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा कि सभी लोग मिलकर संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। बैठक में राजीव कंसल, मनीष ठाकुर, चिरंजीव ठाकुर रामकृष्ण शर्मा, योगराज, मृणाल यादव, सुभाष मिश्रा, पुष्पेंद्र मनीष राजोरा, नितिन, हेमंत जिंदल, चंचल गर्ग, राकेश लखनपाल, अखिलेश यादव, दिनेश गुप्ता, सतपाल, देवेंद्र राणा, संदीप, उमेश पराशर, मुकेश सैनी, गुरप्रीत, रमेश दूबे,  रतन लांबा  एवं अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *