उद्घाटन और शिलान्यास से पहले मोदी का करें विधायक धन्यवाद: विशाल नैहरिया

Spread the love

मोदी के आह्वान पर चामुंडा मंदिर से सक्रांति पर किया स्वछता अभियान शुरू

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, चामुंडा/धर्मशाला। पूर्व विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से शहर का सौंदर्यकरण किया जा रहा है और विधायक इसका श्रेय ले रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि धर्मशाला में हो रहे विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन करने से पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद जरूर करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने माँ चामुंडा मंदिर परिसर में स्वच्छ्ता अभियान छेड़ा। इस दौरान पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर परिसर की सफाई की। स्वछता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के विकास में सहयोग में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत सहयोग रहा है। धर्मशाला को स्मार्ट सिटी की देन भी प्रधानमंत्री जी की है। इसके माध्यम से ही धर्मशाला का विकास हो रहा है। लेकिन धर्मशाला के विधायक विकास कार्यों का शिलान्यास और उदघाटन करते समय एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद नहीं कर रहे।

पूर्व विधायक ने कहा कि यह अब सर्वविदित है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा से सौतेला व्यवहार कर रही है। कांगड़ा के पर्यटन क्षेत्रों में अवैध बसूली हो या फिर धार्मिक क्षेत्रों में लाइट के साथ तोड़-फोड़ के मामले हों, ऐसे कई मामले प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निर्देशों पर सामने लाये जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस सरकार में तालमेल की कमी: नैहरिया

प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उनके विधायकों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा, जिसका सीधा नुकसान क्षेत्र की आम जनता को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निर्देशों पर माँ आदि हिमानी चामुंडा के रास्ते में लगी सोलर लाइट को तोड़ रहे हैं, वहीं स्थानीय विधायक इसके खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं। इस कृत्य से यह साफ दिख रहा कि सरकार और उनके विधायकों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा। इससे पूर्व भी त्रियुण्ड ट्रेक पर एंट्री फीस के नाम पर सरकार के निर्देशों पर अवैध वसूली की जा रही है, तो कांग्रेस के ही स्थानीय विधायक इसका विरोध कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *