आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र में ल्होनक झील के उपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में स्थित तीस्ता नदी में आए उफान के कारण आस पास के क्षेत्र जलमग्न हो गए जिसकी चपेट में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान आने से 23 सैनिकों के लापता होने की खबर है। सेना के अनुसार चंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भी जलस्तर 15 से 20 फुट बढ गया । इसके कारण निकट के सैन्य प्रतिष्ठानों में खड़े सैन्य वाहन पानी और कीचड़ की चपेट में आ गए। इन प्रतिष्ठानों में तैनात 23 सैन्यकर्मियों के लापता होने की खबर है।
सेना की ओर से कहा गया है कि अभी घटना के बारे में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने बताया है कि डिक्चू और टूंग में दो बांधों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है। सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी क्षेत्र में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं।