आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल ने साच-फतेहपुर सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार की लक्ष्य कंट्रक्शन कंपनी को 27 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। इसके साथ ही कंपनी को अंतिम चेतावनी जारी कर एक सप्ताह के भीतर सड़क का निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा लक्ष्य कंट्रक्शन कंपनी को 54 लाख रुपए की और पेनल्टी लगाने के साथ काम को रद्द कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। बता दें कि हरिद्वार की लक्ष्य कंट्रक्शन कंपनी को वर्ष 2019 में साढे पांच किलोमीटर लंबे साच- फतेहपुर रोड का निर्माण दो करोड़ 72 लाख 66 हजार 884 रुपए में अवार्ड हुआ था।
इस सड़क निर्माण कार्य को 12 माह की अवधि में पूर्ण किया जाना था, मगर अढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद भी करीब पौने दो किलोमीटर सड़क का निर्माण ही हो पाया है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि हरिद्वार की लक्ष्य कंट्रक्शन कंपनी को सड़क निर्माण में देरी को लेकर 27 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। एक सप्ताह के भीतर अगर कंपनी काम आरंभ नहीं करती है तो 54 लाख रुपए की और पेनल्टी लगाने के साथ ही आबंटित कार्य को रद्द कर नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।