आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
14 दिसंबर। ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक शाहपुर को मौजूदा स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की खबर से पूर्व सैनिकों में खलबली मच गई है। पूर्व सैनिक लीग शाहपुर चेयरमैन कर्नल जय सिंह और सीनियर वाइस चेयरमैन कर्नल एस एस राणा ने चिंता जताई है कि पिछले दस सालों में संबंधित विभागों ने इस विषय पर ध्यान ही नहीं दिया। अब अचानक यह कहा गया की भूमि सिविल अस्पताल शाहपुर के लिए चाहिए तो ईसी एचएस को कहीं और शिफ्ट कर दो इन्होंने बताया कि यह पॉलीक्लिनिक 2011 में खुला था। बिल्डिंग के लिए भूमि प्रदेश सरकार ने देनी है और बिल्डिंग आर्मी ने बनानी है। आरम्भ में शाहपुर हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग का एक भाग इस पॉलिक्लिनिक को दे दिया गया
जिसे आर्मी ने रिपेयर और रेनोवेट करके तथा कुछ और स्ट्रक्चर तैयार करके यह चालू कर दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद न कोई भूमि दी गई और न ही कोई बिल्डिंग बनी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस मैन लीग की शाहपुर युनिट ने संबंधित सेना विभाग को पत्र लिखे कि शाहपुर मैदान जो आर्मी लैंड हुआ करता था ,(एक दो जगह पर एमईएस का बाउंड्री स्टोन अब भी मौजूद है)। उस पर सरकारी स्कूल शाहपुर का कब्जा कुछ हिस्से पर है, कुछ प्रदेश जल विभाग के कब्जे में है और कई जगह लोगों ने भी कब्जा कर रखा है। कर्नल जय सिंह और कर्नल राणा ने कहा कि हमने आवश्यक कारवाई के लिए भी,
आग्रह किया था ताकि इस भूमि के एक भाग पर ईसी एच एस एवं सीएसडी के लिए बिल्डिंग बनाई जा सके। यदि यह संभव न हो युनिट को कोई और जगह दी जाए। उन्होंने कहा कि ई सी एच एस शाहपुर में हर रोज 120 से 130 मरीज आते हैं। यहां समस्त शाहपुर तहसील, भटियात व ज्वाली तहसील के कई पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को मैडिकल सुविधा प्रदान करना है । उन्होंने कहा कि इन सब की ओर से शाहपुर लीग की मैनेजिंग कमेटी संबंधित विभागों से अनुरोध करती है कि इस विषय पर गंभीरता से कार्यवाही करें करें ताकि पूर्व सैनिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।