आवाज़ ए हिमाचल
07 दिसंबर। राज्य में 1 जनवरी 2016 से लागू हो रहे नए पे कमीशन को लेकर इसी माह नोटिफिकेशन होने वाली है। इसका कारण यह है कि पहली जनवरी, 2022 से बनने वाली सैलरी नए पे कमीशन के हिसाब से होगी, परन्तु नई बात यह है कि अब 31 मार्च से पहले राज्य सरकार एरियर भी दे सकती है। राज्य सरकार के पास जितनी लोन लिमिट इस वर्ष की बची है, उसके हिसाब से एरियर की एक किस्त 31 मार्च से पहले दी जा सकती है। यह इस बात
पर निर्भर करेगा कि लोन के बचे 3000 करोड़ कब लिए जाते हैं। जयराम सरकार ने इस साल की लोन लिमिट में से अभी सिर्फ 3000 करोड़ का लोन लिया है और इसमें से 2 हजार करोड़ पिछले महीने ही लिया गया था। अब 3000 करोड़ का लोन और बचा है। इस लोन को सामान्य तौर पर साल की आखिरी तिमाही में लिया जाता है। इसलिए जनवरी से मार्च के बीच में यह राशि ली जाएगी। हालांकि अभी भारत सरकार से लोन की लिमिट
बढ़ाने को लेकर बातचीत चल रही है। यदि किसी और माध्यम से ग्रांट या लोन मिला, तो हो सकता है दो किस्तें भी मिल जाए। सरकार ने पहली जनवरी से पे-कमीशन देने का ऐलान किया है और फरवरी के वेतन में इसका असर देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार हर साल 6000 करोड़ का अतिरिक्त खर्चा सरकार का होगा, लेकिन कर्मचारियों के मन में जो सवाल है, वह सिर्फ एरियर को लेकर है।