आवाज़ ए हिमाचल
25 नवंबर। भले ही केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी हो, लेकिन अभी किसान आंदोलन खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। गत दिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने साफ कह दिया है कि यह आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। 27 नवंबर को हमारी बैठक है, जिसके बाद हम अग्रिम निर्णय लेंगे। जबतक भारत सरकार एमएसपी किसानों के शहीद होने पर बात नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संसद सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को 60 ट्रैक्टरों और 1000 लोगों के साथ रैली निकालने का भी ऐलान किया। टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी। किसानों की जीत तब होगी, जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे।