आवाज़ ए हिमाचल
01 जुलाई । इजरायल के किसी विदेश मंत्री के तौर पर यूएई का पहली बार दौरा करते हुए याइर लापिड ने कहा कि यह मध्य पूर्व के देशों के साथ संबंधों को सुधारने की शुरुआत है। उनके अनुसार आने वाले दिनों में अरब देशों के साथ संबंध सुधारने पर हमारा फोकस रहेगा।
पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच शुरू हुए राजनयिक संबंध के बाद इजरायल के विदेश मंत्री का यह दौरा अहम है। यूएई के नेताओं से मीटिंग के दौरान इजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान की न्यूक्लियर डील को लेकर भी बातचीत की।
इजराइल के विदेश मंत्री का यह यूएई दौरा ऐसे वक्त में हुआ है। जब अमरीका ने ईरान और विश्व शक्तियों के बीच एक बार फिर से 2015 की न्यूक्लियर डील करने की बात कही है। फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इस दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि इसके बाद इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर हमले और तेज किए जा सकते हैं।