इंद्रूनाग-धर्मशाला में बस सेवा शुरू होने से सुलभ हुई यात्रा, लोगों को खुद नहीं ले जाना पड़ेगा सामान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

12 मार्च। कभी पीठ पर सामान रखकर चढ़ाई चढ़कर लोग इंद्रू नाग धार पहुंचते थे, सड़क मार्ग विकसित हुअा तो बस सेवा शुरू नहीं हो सकी। विधायक विशाल नैहरिया ने लंबे समय से बस की मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग को पूरा किया है। इंद्रूनाग-धर्मशाला बस सेवा शुरू की गई है। यह बस दिन में दो बार सुबह व शाम इस रूट पर चलेगी। इससे न केवल अाम लोगों को फायदा होगा बल्कि पर्यटन को भी पंख लगेंगे। पैराग्लाइडिंग के कारण विश्व में जगह बना चुकी इंद्रु नाग धार के लोगों को बस सुविधा मिलने से पहड़ पर पैदल सफर अासान हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री व कांगड़ा चंबा के सांसद रहे शांता कुमार ने तत्कालीन मंत्री किशन कपूर के सपने को साकार करने के लिए दाड़नू से इंद्रू नाग धार, चौहला, बनगोटू, त्रियुंड सड़क के लिए नींव पत्थर रखा था। इंद्रू नाग धार तक सड़क बेहतर बन गई तो यह मार्ग बनगोटू तक भी निकाला गया, लेकिन यही सड़क अागे त्रियूंड तक बढ़नी है। यह काम अभी शेष है।पंद्रह साल पहले जिस परियोजना पर काम शुरू किया गया था उस दौरान इंद्रू नाग धार में कुछेक चुनिंदा घर थे, बनगोटू में भी कुछेक ही घर थे, लेकिन अब यहां पर भी गांव बसने लगा है, पैराग्लाइडिंग के लिए व इंद्रू नाग में माथा टेकने अाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों से यहां पहुंचते हैं। यही सड़क अगर त्रियूंड से मिलती है तो अाने वाले समय में कुछ ही समय में पर्यटक मैदान से सीधे बर्फ तक पहुंच पाएंगे। लेकिन अभी इस कार्य को वक्त लग सकता है। वहीं, विधायक विशाल नेहिरया ने इस कार्य को कुछ अागे बढ़ाते हुए इंद्रू नाग धार के लोगों को बस सुविधा से जोड़कर उनकी लंबे समय से चली अा रही मांग को पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *