आवाज़ ए हिमाचल
16 अप्रैल। गेहूं कटाई का सीजन होते ही इंदौरा क्षेत्र के अधीन पड़ते गांवों में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है और रोजाना कहीं न कहीं आगजनी किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही है। आज फिर इंदौरा के गांव सुरड़वा में कई कनाल खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।
इस आगजनी में जसविंदर सिंह पुत्र कर्म चंद, बलदेव सिंह पुत्र बाबू राम, पवन सिंह पुत्र धर्म सिंह और बख्शी राम निबासी सुरड़वा की लगभग पचास कनाल खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़कर स्वाह हो गई। किसानों ने बताया कि कटाई के लिए लेवर की कमी के चलते दो तीन दिन में इस गेहूं की कटाई का कार्य शुरू करने बाले थे कि आज यह घटना घट गई।
आग लगने के कारण बिजली की तारों से हुआ शॉट सर्कट बताया जा रहा है। पीडि़त किसानों ने बताया की खेत से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक शॉट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग ने एक ने भयंकर रूप धारण कर लिया। किसानों के शोर मचाने पर गांव के सैकड़ों लोग मोके पर पहुंच गए और आग पर काबू करने में लग गए।