आवाज ए हिमाचल
29 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बेहद खुश कर देने वाली खबर आ रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा बुधवार को सिडनी से मेलबोर्न के लिए उड़ान भरेंगे। आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हुए था, हालांकि उन्होंने फाइनल मैच खेला था। पर उसके बाद से ही वह मैच से दूर थे। रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था। इसके बाद वह 12 दिसंबर को आस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। आस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के बेहद सख्त नियम हैं।
रोहित शर्मा को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटाइन में थे। इसके बाद अब वह तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि ओपनर को मेलबोर्न में उतरेंगे और बुधवार को टीम इंडिया के बायो-बबल में प्रवेश करेंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए तीसरा टेस्ट मैच मेलबोर्न में होना है।