आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्ढा,घुमारवी (बिलासपुर )
12 मई। जिला आयुर्वेद विभाग बिलासपुर की अधिकारी अनंदी शैली व नोडल अधिकारी विकास कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच को 2000 आयुष काढ़ा उपलब्ध करवाया। इससे पहले भी 2000 आयुष क्वाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करवाया गया था। आयुर्वेद विभाग ने अब तक कुल 4000 आयुष क्वाथ ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी को उपलब्ध करवाया है। इस कार्य को पूरे जिला बिलासपुर में ब्लॉक स्तर पर तथा फिर आशा वर्कर के माध्यम से होम क्वारंटाइन रोगियों को दिया जाना है ।
इसके इलावा भी 300 आयुष काढा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर तथा 500 आयुष क्वाथ उपमंडल दंडाधिकारी झंडूता को भी उपलब्ध करवाया गया है । यह काढ़ा भी होम क्वारंटाइन रोगियों तक पहुंचाया जाना है । आयुर्वेद विभाग ने कुल मिलाकर जिला आयुर्वेद विभाग बिलासपुर ने 4800 आयुष क्वाथ अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से होम क्वारंटाइन रोगियों को उपलब्ध करवा चुका है । यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर आनंदी शैली तथा जिला आयुर्वेद नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर विकास कुमार ने दी है ।