आवाज़ ए हिमाचल
03 फरवरी।आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र इच्छी में सात फरवरी को सुबह दस से शाम चार बजे तक निशुल्क मल्टी स्पेश्यिलटी कैंप का आयोजन किया जाएगा। उपमंडल कांगड़ा आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि अग्निहोत्री ने बताया इस कैंप में विभिन्न रोगों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके अलावा निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी। इस कैंप में कोरोना वायरस, बर्ड फ्लू इत्यादि महामारियों एवं सभी प्रकार के रोगों से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित औषधीय उत्पाद का भी स्टाल लगेगा। जिसमें प्राकृतिक ओर्गेनिक काली तुलसी, गिलोय (अमृता), हरीतकी, औषधीयुक्त नमक इत्यादि उत्पाद मिल सकेंगे।