आवाज़-ए-हिमाचल
28 अक्टूबर : स्टूडियो में रिकॉर्ड “शिव भजन शिव रहन्दे मणिमहेश” का विमोचन आज मंगलवार को शिव नगरी भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी मंदिर के प्रांगण में किया गया। गाना “डिवाइन भागसू” यूट्यूब चैनल के जरिए लॉन्च किया गया।
आत्म नीरवता स्टूडियो के सी.ई.ओ. एव डायरेक्टर (Music) सन्नी चंदेल ने बताया कि गाना भगवान शिव के मणिमहेश वास के वृतांत का सुंदर वर्णन करता है। गाने को कमल नैहरिया ने मधुर आवाज से स्वरवद्ध किया है। गाने के बोल ट्रेडिशनल आधार पर आधारित हैं। इससे पहले भी कमल नैहरिया सृष्टि रचना भाग-1 एवं सृष्टि रचना भाग-2 गा चुके हैं
जिन्हें प्रशंसकों ने खूब प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि इस गाने के पश्चात हिमाचल के लिए एक फिल्म डोरी और गदरेटी जल्द ही आपके समक्ष लेकर आ रहे हैं । जिसे फिल्मांकन वृक्ष विमल द्वारा किया जा रहा है। गौर हो इस भजन का फिल्मांकन भी वक्ष विमल द्वारा किया गया है जोकि स्वयं दिल्ली के सुप्रसिद्ध रैपर भी हैं । गाने की शूटिंग शिव नगरी भरमौर, चंबा, धर्मशाला, खनियरा इत्यादि खूबसूरत वादियों में की गई ।
इस भजन मे अन्य कलाकारों में हंसराज चौहान, कश्मीरी लाल, अमरीश शर्मा, कुणाल शर्मा एवं विनोद सोनी आदि कलाकारों ने भाग लिया है। रिलीजिंग के दौरान सन्नी चंदेल ने अपने प्रशंसकों से इसे खूब प्यार देने की अपील की है। इस अवसर पर गदरेटी फेम एवं हिमाचल के सुप्रसिद्ध अभिनेता संदीप राणा के साथ विपिन, गुलशन, विकल, कश्यम मार्शल आर्टिस्ट विजय सूर्यवंशी, वीरेंद्र, रवि शर्मा, अशोक शर्मा इत्यादि फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल रहे।आत्म निर्भता स्टूडियो में रिकॉर्ड “शिव भजन शिव रहन्दे मणिमहेश” का विमोचन आज मंगलवार को शिव नगरी भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी मंदिर के प्रांगण में किया गया।यह भजन “डिवाइन भागसू” यूट्यूब चेनल पर लांच किया गया।भजन लांच होते ही लोगों की पहली पसंद बन गया है।लोगों को यह भजन खूब भा रहा है।
आत्म निर्भरता स्टूडियो धर्मशाला के सीईओ व निदेशक (Music) सन्नी चंदेल ने बताया कि गाना भगवान शिव के मणिमहेश वास का सुंदर और विस्तृत वर्णन किया है।गाने को कमल नेहरिया ने मधुर आवाज दी है।गाने के शब्द ट्रेडिशनल आधार पर आधारित हैं। इससे पहले भी कमल नेहरिया सृष्टि रचना भाग-1 एवं सृष्टि रचना भाग-2 गा चुके हैं।जिन्हें प्रशंसकों ने खूब प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि इस गाने के पश्चात हिमाचल के लिए एक फिल्म डोरी और गदरेटी जल्द ही आपके लेकर आ रहे हैं।जिसका फिल्मांकन वृक्ष विमल द्वारा किया जा रहा है। गौर हो इस भजन का फिल्मांकन भी वृक्ष विमल द्वारा किया गया है,जोकि स्वयं दिल्ली के सुप्रसिद्ध रैपर भी हैं।गाने की शूटिंग शिव नगरी भरमौर, चंबा, धर्मशाला, खनियरा सहित कई खूबसूरत वादियों में की गई।इस भजन मे अन्य कलाकारों में हंसराज चौहान, कश्मीरी लाल, अमरीश शर्मा, कुणाल शर्मा एवं विनोद सोनी कलाकारों ने भाग लिया है। रिलीजिंग के दौरान सन्नी चंदेल ने अपने प्रशंसकों से इसे खूब प्यार देने की अपील की है। इस अवसर पर गदरेटी फेम एवं हिमाचल के सुप्रसिद्ध अभिनेता संदीप राणा के साथ विपिन, गुलशन, विकल, कश्यम मार्शल आर्टिस्ट विजय सूर्यवंशी, वीरेंद्र, रवि शर्मा, अशोक शर्मा इत्यादि फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल रहे।आत्म निर्भता स्टूडियो में रिकॉर्ड “शिव भजन शिव रहन्दे मणिमहेश” का विमोचन आज मंगलवार को शिव नगरी भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी मंदिर के प्रांगण में किया गया।यह भजन “डिवाइन भागसू” यूट्यूब चेनल पर लांच किया गया।भजन लांच होते ही लोगों की पहली पसंद बन गया है।लोगों को यह भजन खूब भा रहा है।
आत्म निर्भरता स्टूडियो धर्मशाला के सीईओ व निदेशक (Music) सन्नी चंदेल ने बताया कि गाना भगवान शिव के मणिमहेश वास का सुंदर और विस्तृत वर्णन किया है।गाने को कमल नेहरिया ने मधुर आवाज दी है।गाने के शब्द ट्रेडिशनल आधार पर आधारित हैं। इससे पहले भी कमल नेहरिया सृष्टि रचना भाग-1 एवं सृष्टि रचना भाग-2 गा चुके हैं।जिन्हें प्रशंसकों ने खूब प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि इस गाने के पश्चात हिमाचल के लिए एक फिल्म डोरी और गदरेटी जल्द ही आपके लेकर आ रहे हैं।जिसका फिल्मांकन वृक्ष विमल द्वारा किया जा रहा है। गौर हो इस भजन का फिल्मांकन भी वृक्ष विमल द्वारा किया गया है,जोकि स्वयं दिल्ली के सुप्रसिद्ध रैपर भी हैं।गाने की शूटिंग शिव नगरी भरमौर, चंबा, धर्मशाला, खनियरा सहित कई खूबसूरत वादियों में की गई।इस भजन मे अन्य कलाकारों में हंसराज चौहान, कश्मीरी लाल, अमरीश शर्मा, कुणाल शर्मा एवं विनोद सोनी कलाकारों ने भाग लिया है। रिलीजिंग के दौरान सन्नी चंदेल ने अपने प्रशंसकों से इसे खूब प्यार देने की अपील की है। इस अवसर पर गदरेटी फेम एवं हिमाचल के सुप्रसिद्ध अभिनेता संदीप राणा के साथ विपिन, गुलशन, विकल, कश्यम मार्शल आर्टिस्ट विजय सूर्यवंशी, वीरेंद्र, रवि शर्मा, अशोक शर्मा इत्यादि फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल रहे।आत्म निर्भता स्टूडियो में रिकॉर्ड “शिव भजन शिव रहन्दे मणिमहेश” का विमोचन आज मंगलवार को शिव नगरी भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी मंदिर के प्रांगण में किया गया।यह भजन “डिवाइन भागसू” यूट्यूब चेनल पर लांच किया गया।भजन लांच होते ही लोगों की पहली पसंद बन गया है।लोगों को यह भजन खूब भा रहा है।
आत्म निर्भरता स्टूडियो धर्मशाला के सीईओ व निदेशक (Music) सन्नी चंदेल ने बताया कि गाना भगवान शिव के मणिमहेश वास का सुंदर और विस्तृत वर्णन किया है।गाने को कमल नेहरिया ने मधुर आवाज दी है।गाने के शब्द ट्रेडिशनल आधार पर आधारित हैं। इससे पहले भी कमल नेहरिया सृष्टि रचना भाग-1 एवं सृष्टि रचना भाग-2 गा चुके हैं।जिन्हें प्रशंसकों ने खूब प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि इस गाने के पश्चात हिमाचल के लिए एक फिल्म डोरी और गदरेटी जल्द ही आपके लेकर आ रहे हैं।जिसका फिल्मांकन वृक्ष विमल द्वारा किया जा रहा है। गौर हो इस भजन का फिल्मांकन भी वृक्ष विमल द्वारा किया गया है,जोकि स्वयं दिल्ली के सुप्रसिद्ध रैपर भी हैं।गाने की शूटिंग शिव नगरी भरमौर, चंबा, धर्मशाला, खनियरा सहित कई खूबसूरत वादियों में की गई।इस भजन मे अन्य कलाकारों में हंसराज चौहान, कश्मीरी लाल, अमरीश शर्मा, कुणाल शर्मा एवं विनोद सोनी कलाकारों ने भाग लिया है। रिलीजिंग के दौरान सन्नी चंदेल ने अपने प्रशंसकों से इसे खूब प्यार देने की अपील की है। इस अवसर पर गदरेटी फेम एवं हिमाचल के सुप्रसिद्ध अभिनेता संदीप राणा के साथ विपिन, गुलशन, विकल, कश्यम मार्शल आर्टिस्ट विजय सूर्यवंशी, वीरेंद्र, रवि शर्मा, अशोक शर्मा इत्यादि फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल रहे।