आज लखनऊ का समीकरण बिगाडऩे उतरेंगे सनराइजर्स, हैदराबाद में दोपहर 3:30 बजे से मैच

Spread the love

 

 

आवाज़ ए हिमाचल 

 हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला अंक तालिका में 5वें स्थान पर काबिज लखनऊ और 9वें पायदान की हैदराबाद के बीच होगा, जिसमें एडन मार्करम की टीम अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और दर्शकों के सामने जीत दर्ज कर विपक्षी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका देना चाहेगी। मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ की टीम ने अब तक 11 मैचों में पांच में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद 10 मुकाबले में चार जीत हासिल करने में सफल रही है।

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्त्वपूर्ण होने वाला है। हैदराबाद का विकेट हालांकि धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाता रहा है और ऐसे में मैच में स्पिनरों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी। लखनऊ के पास रवि बिश्नोई, अनुभवी अमित मिश्रा और कप्तान क्रुणाल पांड्या के रूप में उपयोगी स्पिन तिकड़ी है, जिनके सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है। हैदराबाद की बल्लेबाजी तीन विदेशी खिलाडिय़ों मार्करम, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन फिलिप्स पर निर्भर है। अगर स्पिनरों की बात की जाए, तो लखनऊ का पलड़ा हैदराबाद पर भारी लगता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *