आवाज़ ए हिमाचल
11 नवम्बर। बुधवार को जारी हुई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में विराट कोहली चौथे से आठवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है, ऐसे में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है वह अगली रैंकिंग तक अपनी दोबारा पोजिशन हासिल नहीं कर पाएंगे। वहीं, ओपनर केएल राहुल 8वें से 5वें नंबर पर आ गए। पकिस्तान कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर कायम हैं।
