आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी ( नादौन )
28 दिसंबर । आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल में हल्दी एवम मशरूम उत्पादन के ऊपर आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिवर में पुतड़ियाल पंचायत की 32 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आईसीआईसी आईं फाउंडेशन से आए गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि आप किस तरह से मशरूम एवम हल्दी की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति को सबल कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्राकृतिक खेती के ऊपर जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत,
पंचगव्य, अग्निरात्री आदि ऑर्गेनिक के ऊपर प्रैक्टिकल भी करवाए तथा इन्हें कैसे तैयार किया जाता है। इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को फाउंडेशन द्वारा एक एक बैग मशरूम एवम एक ऑर्गेनिक किट भी प्रदान की गई। इस शिविर में पंचायत प्रधान गुरमीत कोर, अशोक राणा , कोनिका, रंजना कुमारी आदि विशेष शामिल थे।