आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में शनिवार को न्यू ईयर प्राइवेट सलूशन लिमिटेड ने कैंपस इंटरव्यू के लिए दस्तक दी। इस दौरान आयोजित कैंपस इंटरव्यू में राज्य भर से आए करीब 90 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और इसमें से 40 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी ने 1 दिसंबर 2022 को जॉइनिंग के लिए बुलाया है। कंपनी से आए एचआर मैनेजर राजेश भारद्वाज, एग्जीक्यूटिव एचआर हंसराज तथा राहुल ठाकुर ने बताया कि कंपनी चयनित आईटीआई अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 8 घंटे रहेगा और ₹10,688 पीएफ और ईएसआई को काटकर मिलेंगे तथा दूसरी तरफ डिप्लोमा विद्यार्थियों को रु11,550 की प्रति माह तथा डिग्री अभ्यर्थियों को ₹12,616 पीएफ और ईएसआई को काटकर मिलेंगे।
]
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को हेल्थ इंश्योरेंस, एंपलॉयर शेयर तथा लीव फैसिलिटी के बेनिफिट भी देगी।
उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी नियमित आधार पर चयनित युवाओं को लेकर जाएगी तथा अगले महीने की 1 तारीख को ज्वाइन कर जाएंगे।
इस मौके पर आईटीआई शाहपुर से इस कैंपस में ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज अनुदेशक राजकुमार,अनुदेशक जगदीश रतन, अनुदेशक जगदीश रतन, अनुदेशक सरोज राणा और अनुदेशक अशीष शर्मा उपस्थित रहे।