आईजीएसमसी शिमला में स्थापित होगी पैट स्कैन मशीन

Spread the love

शरुआती स्तर पर लगाया जा सकेगा कैंसर की बीमारी का पता

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला, 14 फरवरी। कैंसर एक गंभीर बीमारी है। कैंसर की जांच के लिए अब जल्द ही आईजीएमसी शिमला में पैट स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। रोगी कल्याण समिति के पैट स्कैन मशीन लगाने के निर्णय से रोगियों को पैट स्कैन के लिए बाहरी राज्यों के लिए नहीं जाना होगा।

 यह जानकारी देते आईजीएमसी के डिप्टी एमएस राहुल गुप्ता ने बताया कि इस मशीन के लगाए जाने से कैंसर की बीमारी का शुरुआती स्तर पर ही पता चल जाएगा और पैट स्कैन से शरीर में कैंसर की कोशिकाओं का सटीकता से पता लगाया जा सकता है। इससे बीमारी को खत्म करने में मदद मिलेगी।

मरीजों की सुविधा के लिए पैट स्कैन को आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना के तहत लाया गया है, जिससे लाभार्थियों को स्कैन की सुविधा मुफ्त मिलेगी।

आईजीएमसी के डिप्टी एमएस ने बताया कि कैंसर जैसी बीमारी में हिमाचल काफी संवेदनशील राज्य है और अधिकतर मरीज़ों में दूसरी और तीसरी स्टेज पर ही कैंसर का पता चल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *