आवाज़ ए हिमाचल
6 जनवरी। आइस हाॅकी एसोसियेशन आफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी उक्त कैंप में हिस्सा लेने के लिए काजा पहुंच गए है। कांन्फैेंस हाॅल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस में बतौर मुख्यातिथि हरजिंद्र जींदी ने शिरकत की । एडीएम मोहन दत षर्मा ने उन्हें एसोसियेशन की तरफ से हुडी, कैप और बफ देकर सम्मानित किया। आइस हाॅकी ऐसोसियेशन आफ इंडिया के महा सचिव हरजिंद्र जींदी कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि स्पिति में पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है।
देश में नारी सशक्तिकरण की तरफ बढ़ावा दिया जा रहा है। बेटियां खेलों में भी भारत का नाम रोशन करती है। उन्हें सही मंच सही समय पर मिलना जरूरी होता है। आइस हाॅकी एसोसियेशन आफ इंडिया इसी तरह कैंप आयोजित करती है। एडीएम मोहन दत शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से स्पिति में रोजगार, पर्यटन के साधन बढ़ेंगे। विंटर ओलम्पिक जैसे अंतराश्ट्रीय का आयोजन हो सकता है। इस मौके पर कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों एसोसियेशन की तरफ से हुडी , कैप और बफ वितरित किए गए।