आवाज ए हिमाचल
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम को तीसरी बार एक-दूसरे से टकराने जा रही है। वहीं दोनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच 29 मई, रविवार को खेला जाएगा। फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी।
चेन्नई चार बार चैंपियन भी रह चुकी हैं, वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को मुंबई इंडियंस से भिडऩा पड़ा। हालांकि यहां पर गुजरात ने दमदार वापसी की और जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम के सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस का समय सात बजे का रखा गया।