आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी। प्रदेश सरकार हिमाचल में मरीजों के साधारण ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों से फीडबैक लेने के बाद यह फैसला लिया जा रहा है। कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेजों में रूटीन के मरीजों को ऑपरेशन नहीं किए जा रहे हैं। महीनों से रूटीन चेकअप के बाद दवा देकर लोगों को घर भेजा जाता रहा है। अब प्रदेश में कोविड का प्रकोप कम हुआ है।अब आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में रूटीन के ऑपरेशन शुरू होने जा रहे हैं। आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में लोगों को रूटीन ऑपरेशन पत्थरी, अल्सर जैसे अन्य छोटी सर्जरियों के लिए सप्ताह बाद पता करते रहने को कहा गया है। रिपन अस्पताल में भी प्रबंधन ने ओपीडी और ऑपरेशन सुचारु रूप से चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इसे सैनिटाइज करवाया जाएगा।
मार्च 2020 से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों समेत जोनल अस्पतालों में रूटीन की ओपीडी समेत रूटीन के ऑपरेशन भी बंद कर दिए गए थे। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अगर किसी को आपात जरूरत होती थी तो ही उसका ऑपरेशन किया जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे रूटीन की सर्जरी शुरू हो जाएगी।