अमृतपाल को पकडऩे के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट

Spread the love

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने भगौड़े अमृतपाल को पकडऩे के लिए कसरत तेज कर दी है। इसी कड़ी में कपूरथला और जालंधर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सरकार ने दावा किया है कि पुलिस अमृतपाल को पकडऩे के नज़दीक है। प्रदेश सरकार ने यह दावा वारिस पंजाब दे की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान किया।

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल व उसके समर्थकों के खिलाफ अभियान शुरू किया था, लेकिन पुुलिस के अनुसार अमृतपाल भाग निकलने में कामयाब रहा। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें से 197 को छोड़ दिया गया है।

गौर हो कि अमृतपाल का दिल्ली की गलियों में टहलते हुए एक वीडियो भी सामने आया था। अमृतपाल सिंह को लेकर अब खुफिया एजेंसियों के हाथ बड़ी जानकारी लगी है, जो यह बताती है कि अमृतपाल सिंह दिल्ली में रुका हुआ था। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को अपने फ्लैट पर रोका था।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर की छात्रा ने अमृतपाल सिंह को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में अपने किराए के फ्लैट में कथित तौर पर शरण दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के साथ उसका सहयोगी पपलप्रीत भी था। दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *