आवाज ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी के आईटी विषय के बच्चों ने द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत का दौरा किया, जिसमें बच्चों ने महाविद्यालय की आईसीटी लैब, लाइब्रेरी, भाषा प्रयोगशाला का विजिट किया। साथ ही बारीकियों को जाना।
सुनील कुमार आईटी ट्रेनर ने बताया कि बच्चों के पाठ्यक्रम में इंडस्ट्री या कॉलेज की विजिट होती है, जिसमें आई टी के प्रयोग को बंच्चों को दिखाया जाता है। साथ ही इस तरह की विजिट करवाकर बच्चों को सीखने में लाभ मिलता है। इस विजिट में 60 बच्चो ने महाविद्यालय का दौरा किया है। साथ ही स्कूल से नवीन सिंह, लेक्चरर इंग्लिश, कविता मनकोटिया, लेक्चरर रसायन विज्ञान मौजूद रहे।
वहीं महाविद्यालय की करियर कोच मेघना पठानिया ने मोटिवेशनल सेंक्शन व करियर कॉउंसलिंग की।