आवाज़ ए हिमाचल
29 जून।शाहपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थायी स्थापना को लेकर अब ज्वाली व भटियात विधानसभा क्षेत्रों में भी आवाज़ उठना शुरू हो गई है।क्षेत्र के युवाओं के साथ अब राजपूत कल्याण सभा सिहुंता,पेंशनर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन सिहुंता व व्यापार मंडल धुलारा भी शाहपुर में सीयू की स्थायी स्थापना को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद कर दी है।राजपूत कल्याण सभा सिहुंता के मुख्य सलाहकार ओंकार सिंह चौहान,पेंशनर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन सिहुंता के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर व व्यापार मंडल धुलारा के प्रधान सुरेंद्र महाजन ने संयुक्त बयान में कहा कि शाहपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय पिछले 10 सालों से चल रहा है तथा यहां हज़ारों स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे है।अब सरकार इसे धर्मशाला व देहरा में शिफ्ट कर रही है,जो कि सही नहीं है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुछ हिस्सा शाहपुर में भी स्थापित हो तांकि भटियात,ज्वाला,नूरपुर व आसपास के स्टूडेंट्स को दूर न जाना पड़े।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुछ हिस्सा शाहपुर में भी स्थापित किया जाए।