अब औषधीय पौधों से महकेंगे हिमाचल के 50 डिग्री कॉलेज, आयुष विभाग देगा बजट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला, 18 जून। हिमाचल प्रदेश के 50 डिग्री कॉलेज जल्द ही औषधीय पौधों की खुशबू से महकेंगे। आयुष मंत्रालय के नेशनल मेडिसिन प्लांट बोर्ड ने प्रदेश सरकार को कॉलेजों में हर्बल गार्डन बनाने का प्रस्ताव भेजा है। चयनित किए जाने वाले कॉलेजों में हर्बल गार्डन विकसित करने के लिए मंत्रालय की ओर से बजट जारी किया जाएगा। प्रयोग सफल रहने पर अन्य कॉलेजों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। 500 वर्ग मीटर भूमि वाले कॉलेजों का हर्बल गार्डन बनाए जाने के लिए चयन होगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर हर्बल गार्डन विकसित करने की संभावनाओं को लेकर जानकारी देने को कहा है। जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद निदेशालय की ओर से कॉलेजों की सूची प्रदेश के आयुष विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। औषधीय पौधों जैसे मीठा नीम, पत्थरचट्टा, आंवला, तुलसी आदि के पौधे कॉलेजों में रोपे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *