आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। विकास खंड सुलह स्थित भेडूमहादेव के जिला परिषद कर्मचारी, अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कटोच ने महासंघ की बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कहने पर जिला परिषद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस तो ले ली, लेकिन आज तक सरकार ने न तो छठे वित्त आयोग के बारे में और न ही विभाग में विलय करने के बारे में कुछ किया है। यहां तक की सरकार ने मीटिंग बुलाने की तिथि को भी निर्धारित नहीं किया है, ना ही इस बारे में रुचि दिखाई जा रही है। आज इस हड़ताल को समाप्त किए हुए लगभग एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है। इससे निराश समस्त जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी सरकार से आस लगाए बैठे है कि सरकार जल्दी ही कर्मचारियों के बारे में सोचेगी, लेकिन ऐसा कुछ लग नहीं रहा है। सरकार फिर से अपने वायदे से पीछे हट रही है। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर निराशा जाहिर की है।
उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि इन कर्मचारियों का छठा वेतन आयोग जल्द से जल्द देने और विभाग में विलय करने की मांग की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि इनको राहत मिल सके। नहीं तो यह आने वाले समय में कुछ उचित निर्णय ले सकते हैं। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कटोच, उपाध्यक्ष विजेन्द्र किशन, वृजेश कटोच, विनोद पठानिया तथा जिला कांगड़ा के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।