आवाज़ ए हिमाचल
15 नवंबर। एक दशक बाद जिला कुल्लू के सैंज में देव हरि लक्ष्मी नारायण अपनी तीर्थ यात्रा पर हारियानों संग निकल गए हैं। अपने मूल स्थान रैला से श्रीहरि लक्ष्मी नारायण जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली है। एक सप्ताह चलने वाली इस तीर्थ यात्रा में श्री हरि का लाव लश्कर रैला से पाशी, खडग़चा ,कुण्डर होकर मझान पहुंचेगा। मझान पहुंचने पर गुरु रुद्रनाग से भव्य मिलन होगा और उसके बाद श्री हरि लक्ष्मी नारायण जी शुद्धि लेंगे। लक्ष्मी नारायण के वाहेतमान कारदार जगरनाथ व,
कमेटी के प्रधान लुदर चंद नेगी के अनुसार यह तीर्थ यात्रा लक्ष्मी नारायण जी की ऐतिहासिक तीर्थ यात्रा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देव शक्तियों से देवरथ को परिपूर्ण करना है। यह तीर्थ यात्रा केवल मात्र नए देवरथ के बनने और नारायण जी के गुर, धामी के नए बनने पर ही होती है। इस बार यह तीर्थ यात्रा लगभग एक दशक के बाद हो रही है। इस तीर्थ यात्रा के बाद देवरथ भी सालभर तक अपने हरियान क्षेत्र से बाहर भी नहीं जाता है।