आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
16 अप्रैल। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की बेला ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1 करोड़ की लागत से निर्मित नादौन बेला से अमतर सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया । इस दौरान एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरदियाल सिंह, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, प्रभात चौधरी, जितेंद्र जिन्दू, तरुण कपिल, इंदु बाला, बीडीसी चेयरमैन कमल दत्त के अतिरिक्त और कई लोग मौजूद थे ।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग के चलते प्रदेश में अनथक विकास कार्य करवाये जा रहे है । प्रदेश में लंबित पड़ी कई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को न केवल हरी झंडी दे दी है बल्कि उन परियोजनाओं को शुरू करने के लिये बजट का प्रावधान भी कर दिया है । उन्होंने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण भारत विकास के नये इतिहास रच रहा है । इस दौरान अनुराग ठाकुर द्वारा लोगो की समस्याओं को भी सुना गया ।