आवाज़ ए हिमाचल
25 अक्तूबर। राज्य में सड़क हादसों का बड़ा कारण सड़कों की खराब इंजीनियरिंग सामने आई है। ट्रैफिक, टूरिज्म एंड रेलवे विभाग के आंकड़ों के अनुसार खराब इंजीनियरिंग की वजह से वाहन खाई में गिर रहे हैं। खाई में वाहन गिरने के 90 फीसदी मामलों में लोगों की जान जा रही है। अध्ययन में पता चला है कि ऐसे अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हैं। हादसों के पीछे तीखे,अंधे मोड़ और संकरे रास्ते प्रमुख कारण हैं।
ज्यादातर जगहों पर तेज रफ्तार के चलते वाहन के अनियंत्रित होने और क्रैश बैरियर की गैर मौजूदगी भी नुकसान पहुंचा रही है। अध्ययन में कारण सामने आने के बाद टीटीआर के एआईजी संदीप धवल ने एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी है। इसके आधार पर डीजीपी संजय कुंडू सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार को पत्र लिख रहे हैं।