आवाज़ ए हिमाचल
27 सितम्बर। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। बीआरओ के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने बीआरओ की विजिटर बुक में संदेश भी लिखा। उन्होंने टनल निर्माण करने वाले सीमा सड़क संगठन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि टनल को देखकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
पीयूष ने बताया कि आज का दिन उनके लिए यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि शिंकुला, बारालाचा, तंगलंगला, लाचुंगला में भी सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में सरहदों तक पहुंचना आसान हो रहा है। अटल टनल रोहतांग के बनने से सेना की राह भी आसान हुई है।