आवाज ए हिमाचल
1 जनवरी। न्यू ईयर पर अटल टनल रोहतांग के दीदार के साथ-साथ लाहुल की तरफ भी सैलानी जा सकते हैं, लेकिन सैलानियों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार आगे बढ़ना होगा। इस मार्ग को बहाल कर दिया गया है। वहीं, एसपी कुल्लू ने मार्ग बहाल होने की जानकारी बाकादया गुरुवार सुबह ट्वीट कर भी दी। हालांकि सैलानियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि सोलंग घाटी से अटल सुरंग तक सड़क बहाल हो गई है और वाहन नॉर्थ पोर्टल को भी पार कर सकते हैं। चालकों को सुरक्षित गाड़ी ड्राइव करनी होगी। न्यू ईयर के अवसर पर पर्यटक यहां की बर्फीली वादियों की मीठी यादें संजो सकते हैं। वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने सैलानियों से अपील की है कि कर्फ्यू में रात 10 बजे के बाद बाहर न निकलें। एसपी कुल्लू ने बताया कि न्यू ईयर के दौरान अटल टनल रोहतांग, मनाली, मणिकर्ण, तीर्थन घाटी, जिभी, जलोड़ी जोत में 200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
रिजर्व वटालियन भी मंगवाई गई है। पर्यटक नगरी मनाली में 130 जवान तैनात हैं। यह मनाली, सोलंगनाला, धुंधी और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल तक जगह-जगह तैनात रहेंगे। इसके अलावा तीर्थन घाटी में 15, जिभी, जलोड़ी जोत एरिया में 15, मणिकर्ण में 40 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, मनाली क्षेत्र से अटल टनल में मोबाइल टीम के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू टीम भी तैनात की गई है। अटल टनल रोहतांग के भीतर यदि जाम लगता है और इस दौरान पर्यटक यह न सोचें कि गाड़ी से बाहर निकलकर मस्ती की जाए। यह किसी सूरत मान्य नहीं होगा।