आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । कोरोना की तीसरी के विषय में एम्स के डायरेक्टर डा. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि अगले छह से आठ हफ्तों के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। गुलेरिया ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि तीसरी लहर से बचा नहीं जा सकता है। लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों की लापरवाही और भीड़ को लेकर भी हेल्थ एक्सपर्ट समय से पूर्व तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को लेकर देश के कई राज्यों में ढील दी गई है।
इस छूट के बाद लोगों की जो लापरवाही दिख रही है उसको देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर से कुछ सीखा है। दोबारा से भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर छह से आठ सप्ताह में दस्तक दे सकती है या इसमें थोड़ा और वक्त लग सकता है।
अब लोगों पर निर्भर है कि वे किस प्रकार से कोरोना को देखते हुए सावधानी बरत रहे हैं। ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। वहां पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में 10000 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले मिले हैं।