आवाज़-ए-हिमाचल
सन्नी मैहरा
5 दिसम्बर : बिलासपुर मुख्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में किसानों ने एकत्रित होकर चंपा पार्क तक विरोध रैली निकालीं और साथ ही उन्होंने नारेबाजी भी की व किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग उठाई है। नगर के चंपा पार्क में एकत्रित होकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जबरदस्ती किसानों पर यह बिल थोप रही है, जबकि किसान इन बिलों से बिल्कुल भी खुश नहीं है। सरकार को किसानों के साथ बातचीत करके यह बिल पास करना चाहिए था,क्योंकि अंततः यह बिल किसानों पर ही लागू होने है। इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन बिलों को वापिस नहीं लेती है तब तक अखिल किसान सभा बिलासपुर पंजाब के किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रदर्शन करते हुए किसानो ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि अधिनियमों को रद्द करना चाहिए तथा साथ ही कांटेक्ट फार्मिंग सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम में किए गए संशोधन को वापिस लेना चाहिए जिससे किसानों को इन बिलों से पेश होने वाली दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इस मौके पर बिलासपुर जिलाभर के किसान मौजूद रहे हैं ।