आवाज़-ए-हिमाचल
4 नवम्बर : घुमारवीं के पालटी गांव में एक व्यक्ति को हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया है।
पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के परिवार की ओर से एक शिकायत आई थी कि वह व्यक्ति शराब पी कर गाली- गलौच कर हुड़दंग मचा रहा है।
पुलिस ने शिकायत पर उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया है।आरोपित व्यक्ति को एसडीएम घुमारवीं के सामने पेश किया गया।
एसडीएम ने चेतावनी देने के बाद आरोपित व्यक्ति को कोई अनुचित कार्य न करने की शर्त के साथ मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस उपअधीक्षक घुमारवीं ने मामले की पुष्टि की है।