हिम सुरक्षा अभियान बना मुसीबत, आशा वर्कर पर हुआ हमला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 दिसम्बर। हिमाचल के कांगड़ा जिले में पुलिस थाना ज्वाली पलौहड़ा गांव में हिम सुरक्षा अभियान के तहत घर-घर जाकर डाटा एकत्रित कर रही टीम पर एक महिला ने पथराव कर दिया। आशा वर्कर के मुंह पर पत्थर लगने से वह लहूलुहान हो गई। उसे ज्वाली अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंद्रजीत व आशा वर्कर रतना देवी पलौहड़ा गांव में डाटा एकत्रित कर रहे थे कि दूसरे घर की महिला ने उन पर पथराव कर दिया। इससे आशा वर्कर के मुंह पर चोट आई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीसी और संबंधित एसडीएम से इस मामले में सख्त कर्रवाई करने के लिए कहा है। सीएमओ जीडी गुप्ता ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य कर्मियों व आशा वर्करों के साथ ऐसा व्यवहार न करें। उधर, एसएमओ ज्वाली अमन दुबे ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी गई है। आशा वर्कर को एक्स-रे के लिए भेजा गया है। वहीं डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि शिकायत मिली है। केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *