हिमाचल सरकार ने घटाए राजस्व खर्चे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

24 मई । हिमाचल सरकार को इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल और मई महीनों में अभी कर्ज लेने की अभी तक जरूरत नहीं आई है। हालांकि इस वित्तीय वर्ष में इस महीने 1000 करोड़ रुपये का कर्ज लेना तय था, मगर इसे आगे टाल दिया गया है। इसका कारण अप्रैल महीने तक की राजस्व प्राप्तियों में काफी सुधार का होना है। मई महीने में अप्रैल माह की राजस्व प्राप्तियों का यह प्रभाव है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू के लगने के बाद इस महीने का प्रभाव अगले माह नजर आएगा।

इस साल कर्ज लेने के कैलेंडर के हिसाब से मई महीने में भी ऋण लेना प्रस्तावित था। पर आर्थिक प्रबंधन ठीक से हो पाने की वजह से मई महीने में यह कर्ज लेने की नौबत नहीं आई है, जबकि राज्य वित्त विभाग ने अब तक इसकी अधिसूचना जारी कर देनी थी। कोविड संकट के बीच हिमाचल सरकार को केंद्र से मिल रही आर्थिक मदद, जीएसटी संग्रहण, पिछले महीनों में हुई अपनी अच्छी राजस्व प्राप्तियां और कई तरह के अनावश्यक खर्चों को घटा देना इसका कारण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *