आवाज़ ए हिमाचल
5 जनवरी। पंचायतचुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की सोमवार को छंटनी की गई। इस छंटनी प्रक्रिया में सभी स्तर के कुल मिलाकर 62 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव के 88572 नामांकन पत्र आए थे। इनमें से जांच में 62 गलत पाए गए। इनमें जिला परिषद के चार, पंचायत समिति के आठ, पंचायत प्रधान के 26, उपप्रधान के छह और पंचायत वार्ड सदस्य के 18 नामांकन रद्द हुए हैं।
अब कुल 88510 के नामांकन बचे हैं। उधर, चुनाव मैदान से हटने के लिए नाम वापस लेने का अंतिम दिन बुधवार है और उस दिन चुनावी उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी होगी और उसी दिन उन्हें चुनाव चिन्ह भी आबंटित किया जाएगा।