Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
27 जून । हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने बाहरी राज्यों के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए कमर कस ली है। 1 जुलाई से एचआरटीसी की वोल्वो बसें शिमला-दिल्ली, दिल्ली-शिमला, हमीरपुर-दिल्ली दिल्ली-हमीरपुर और सरकाघाट-दिल्ली, दिल्ली-सरकाघाट रूटों पर चलना शुरू हो जाएंगीं। बसों के लिए एचआरटीसी की वेबसाइट पर एडवांस टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू हो चुकी है।
50 फीसदी ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर 39 सीटों में से 21 सीटें ब्लॉक की गई हैं। एक वोल्वो में 12 सीटें बुक हो चुकी हैं। शिमला से दिल्ली के लिए वोल्वो में दो से चार सीटें ही बुक हुई हैं।
एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल के अनुसार 1 जुलाई से शुरू होने वाली बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है ताकि यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।